फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई चौक पर सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बेकाबु प्राइवेट बस के चालक ने तीन छात्रों को कुचल दिया. जिससे एक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है. मृतक का नाम सतेंद्र था और वो 8वीं क्लास में पढ़ता था. जबकि उसका भाई भूपेंद्र और साहिल का नाम का स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए है.
जानकारी के मुताबिक़ दोनों भाई अपने दोस्त साहिल के साथ स्कूल जा रहे थे. मवई चौक के पास बस में चढ़ने के दौरान बस चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. जिसके कारण सतेंद्र नीचे गिरकर पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही भूपेंद्र और साहिल बस में फंसकर कई दूर तक घसीटते हुए गए. जिसके कारण वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ये भी पढ़े:Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, तीन की मौत, नौ घायल
फतेहपुर के हुसैनगंज में छात्रों को बस ने कुचला
प्राइवेट बस की चपेट में आने से 8वीं के छात्र सतेंद्र की मौत, 11वीं के भूपेंद्र और 6वीं के साहिल गंभीर रूप से घायल। ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर रोड जाम किया। डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग। पुलिस समझाने में जुटी। @fatehpurpolice#Fatehpur #Accident pic.twitter.com/unX8txZJlm
— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) November 16, 2024
इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी और सड़क जाम कर दी. लोगों का आरोप है की बस चालक की लापरवाही और ओवरलोडिंग के कारण ये गंभीर हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया. इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो चूका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना के बाद मृतक बच्चे के घर में मातम फ़ैल गया है. घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.