UIDAI अधिकारी पंकज गोयल घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, सरकार ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सहायक महानिदेशक (एडीजी) पंकज गोयल (Pankaj Goyal) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. गोयल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को नई दिल्ली में गिरफ्तार किया. Aadhaar Card In PVC Form: आधार कार्ड अब पीवीसी फॉर्म में उपलब्ध, जानें इसके नए फीचर्स, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एसीबी के महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की कोटा टीम ने भारत सरकार के यूआईडीएआई (UIDAI) के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत एडीजी पंकज गोयल को एक लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उन्होंने बाताया कि परिवादी ने यह शिकायत दी कि उसने 'आधार' बनाने की ‘फ्रेन्चाइजी’ के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन उसे नहीं मिली. बाद में परिवादी का सहायक महानिदेशक पंकज गोयल से संपर्क हुआ तो गोयल ने उसे ‘फ्रेन्चाइजी’ आवंटित करने के लिए रिश्वत मांगी.

उल्लेखनीय है कि पंकज गोयल पांच राज्यों में आधार पहचान पत्र का कार्य देख रहे थे. ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी की टीम ने उक्त शिकायत का सत्यापन करवाकर मंगलवार को सहायक महानिदेशक गोयल को एक लाख रूपये की कथित रिश्वत राशि परिवादी से लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूरो टीम गोयल से पूछताछ कर रही है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, यूआईडीएआई ने पंकज गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही बिना अनुमति के उन्हें नई दिल्ली स्थित मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गयी है.