Tiger Pieces Found In Bhandara: भंडारा जिले में तुमसर के जंगल में मृत टाइगर के 2 टुकड़े मिले, फ़ॉरेस्ट विभाग में मची खलबली, जांच शुरू
Tigers (img: Pixabay)

भंडारा, महाराष्ट्र: भंडारा जिले के तुमसर तहसील के वन क्षेत्र के अंतर्गत जंजेरिया गांव के पास घने जंगल में एक टाइगर मृत पाया गया. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की उसके शरीर के दो टुकड़े करके फेंके गए  है. इस घटना के बाद वन विभाग में खलबली मच गई है.

मृत टाइगर को किसने  मारा और किसने इसके टुकड़े किए अब इस दिशा में जांच शुरू की गई है. बताया जा रहा है की ये घटना सुबह 9 बजे की है. पिछले 15 दिनों में ये दूसरा टाइगर मृत पाया गया है. इसकी हत्या की गई है या फिर  दुसरे टाइगर के साथ लड़ाई में इसकी जान गई. इस बारे में अभी जांच शुरू है.ये भी पढ़े:Chandrapur Tiger Attack : बाघ के हमले में महिला की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने वन विभाग ने की 50 हजार रुपये की मदद

 

विदर्भ के जंगलों में पिछले 10 दिनों में दो टाइगर की मौत

कुछ दिन पहले तुमसर वन क्षेत्र में बाघ देखे जाने से इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों में भय का माहौल है. पिछले 10 दिनों में विदर्भ के वन क्षेत्र में दो बाघों का शिकार किया गया है.8 दिन पहले तुमसर में एक बाघ मृत पाया गया था. फिर आज सुबह एक बाघ को दो टुकड़ों में काटकर उसका शिकार किया गया.इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.

करंट देकर किए गए दो टुकड़े

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि टाइगर को करंट देकर उसका शिकार किया गया है और इसके बाद उसे दो टुकड़ो में काटा गया है. वन अधिकारियों के मुताबिक़ बाघ की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा. 8 दिन पहले तुमसर वन विभाग के लांडेज़री क्षेत्र में एक बाघ मृत पाया गया था, उसके बाद 8 दिनों के भीतर एक और बाघ की मौत हो गई, जिससे चिंता बढ़ गई है. साथ ही वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है.