चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील में तेंदुपत्ता बीनने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसके कारण महिला की मौत हो गई. घटना शिवनी के फ़ॉरेस्ट में हुई है. मृतक महिला का नाम दीपा दिलीप गेडाम है और वो बाम्हणी की रहनेवाली थी. जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल गर्मी का मौसम शुरू है और मोहा के फुल और तेंदुबत्ता बीनने का काम गांव के लोग कर रहे है.दीपा रोज की तरह ही शिवनी के फ़ॉरेस्ट में तेंदुपत्ता बीनने के लिए गई हुई थी, सुबह साढ़े आठ बजे के करीब उसपर जंगल में ही बाघ ने हमला कर दिया. यह भी पढ़े :सबसे ज्यादा बारिश वाले मेघालाय में भी पानी की किल्लत
उसके साथ काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो बाघ वहां से भाग गया. लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद इसकी जानकारी वनविभाग को दी गई और घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ होने की वजह से वहां पुलिस भी पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों को समझाया.इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को वनविभाग की ओर से 50 हजार रुपये की मदद दी गई. यह कोई पहली घटना नही है , जिसमे किसी की जान गई हो , इससे पहले भी वन्यजीव और मनुष्यों के संघर्ष में कई लोगों को चंद्रपुर जिले में ही अपनी जान गवानी पड़ी.