Pune Road Accident: पुणे के गंगाधाम चौक में ट्रक ने दो लोगों को मारी टक्कर, महिला की कुचलकर हुई मौत, एक की हालत गंभीर, एक्सीडेंट का भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@brizpatil)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे शहर के गंगाधाम चौक पर एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. जहांपर एक ट्रक चालक ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दुसरे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसको देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है. इसके सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है कि टू व्हीलर पर जा रहे वाहन को पीछे से एक ट्रक टक्कर मार देता है और इसके बाद वह ट्रक रोकता नहीं है,इस दौरान दोनों ट्रक के नीचे आ जाते है, इसमें एक महिला के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल जाता है.

जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो जाती है, तो वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @brizpatil नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Road Accident: पुणे के वाकड में तेज रफ़्तार कार का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, बीच सड़क गिरे दो लोग घायल (Watch Video)

पुणे में ट्रक ड्राइवर ने दो लोगों को कुचला (विचलित करनेवाला वीडियो )

महिला की मौके पर मौत

पुणे शहर के गंगाधाम चौक पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटर पर सवार 29 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में बैठे 61 वर्षीय पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

पुलिस के मुताबिक, सुबह 11:15 बजे जैसे ही सिग्नल हरा हुआ, स्कूटर आगे बढ़ रही थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में स्कूटर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला दिपाली युवराज सोनी ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटर पर पीछे बैठे जगदीश पन्नालाल सोनी घायल हो गए. जिन्हें पास के स्पायरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक चालक गिरफ्तार

हादसे का वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटर को पीछे से रौंद दिया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक चालक शौकत आली पापालाल कुलकुंडी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी की मेडिकल जांच की जा रही है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.