सासाराम, 11 मई : बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के संझौली थाना (Sanjhauli) क्षेत्र में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन द्वारा एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. सभी चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक तिलक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चार लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोखा से कदवा गांव एक तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे थे तभी आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सिकठी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
संझौली के थाना प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि मृतक में दो सहोदर भाई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के आयर थाना निवासी वकील चौधरी (35) , बूटन चौधरी (28), अमित कुमार (8) तथा बरहमपुर बाजार निवासी यमुना चौधरी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में उपनेता पद को खारिज किया, एआईएडीएमके में दरार
उन्होंने बताया कि सभी मृतक रिश्ते में भाई थे और अपनी बहन का तिलक चढ़ाने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.