अगर आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने की सोच रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर लें. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल फरवरी से अब तक तीन मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठकों में रेपो रेट को कुल 100 बेसिस पॉइंट्स तक घटाया है. इसके बाद ज़्यादातर बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है. हालांकि, कुछ बैंक अभी भी अच्छी ब्याज दरें दे रहे हैं. आइए जानते हैं, किन बैंकों पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज:
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 15 से 21 महीनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर आम नागरिकों (General) को 6.60% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 7.10% सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, अगर 1 साल की एफडी कराते हैं, तो आम नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% ब्याज मिलेगा. यह दरें मौजूदा समय में बाजार की तुलना में काफी आकर्षक मानी जा रही हैं.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
आईसीआईसीआई बैंक 2 से 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप लंबी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
कोटक महिंद्रा बैंक 391 दिन से लेकर 23 महीने तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर आम नागरिकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% सालाना ब्याज मिलता है. यह नई ब्याज दरें 18 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप करीब डेढ़ से दो साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.
फेडरल बैंक (Federal Bank)
फेडरल बैंक 444 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह नई ब्याज दरें 12 जून 2025 से लागू हो गई हैं. अगर आप करीब साढ़े 14 महीने के लिए सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाला निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
पंजाब नेशनल बैंक 390 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% सालाना ब्याज मिलता है. यह नई ब्याज दरें 18 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप लगभग एक साल के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह एफडी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 456 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतरीन ब्याज दरें दे रहा है. इस अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह नई ब्याज दरें 12 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप डेढ़ साल से थोड़े ज्यादा समय के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा अवसर हो सकता है.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)
भारतीय स्टेट बैंक 2 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्थिर और भरोसेमंद ब्याज दरें प्रदान कर रहा है. इस अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.45% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह नई दरें 15 जून 2025 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप मध्यम अवधि के लिए सुरक्षित निवेश की योजना बना रहे हैं, तो एसबीआई की यह एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकती है.













QuickLY