Video: सेल्फी लेने के दौरान तीन छात्र गंगा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, वाराणसी में एनडीआरएफ की टीम खोजने में जुटी
Credit -(Twitter -X)

Video: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी के पास सेल्फी लेना तीन विद्यार्थियों को भारी पड़ गया. इसमें इन स्टूडेंट्स की जान चली गई. बताया जा रहा है की सभी पटना के रहनेवाले थे और घुमने के लिए यहां पहुंचे थे. प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस , गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और इनकी खोजबीन शुरू की गई.

इनमें से अब तक एक छात्र का शव खोजा गया है. बाकियों की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक़ सेल्फी लेने के दौरान लड़की गंगा नदी में गिर गई, लड़की को बचाने के लिए दो लड़के भी नदी में कूद गए. इनके नाम वैभव सिंह, ऋषि और सोना सिंह बताएं जा रहे है. ये भी पढ़े :Water Level Of River Ganga Decreased: भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर गिरा, नदी की चौड़ाई गिरकर 30 से 35 मीटर पर सिमटी-Video

तीन छात्र गंगा नदी में डूबे 

रील और सेल्फी ने एक बार फिर तीन विद्यार्थियों की जान ले ली है. कुछ वर्षो में सेल्फी का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है की कही पर भी युवा सेल्फी लेने के लिए तैयार हो जाते है. जिसके कारण रोजाना किसी न किसी तरीके से हादसे सामने आ रहे है. युवाओं को खतरे की जगहों पर वीडियो और सेल्फी लेने से बचने की जरुरत है.