Maharashtra Weather Update: राज्य में अगले चार दिनों तक होगी तेज बारिश, कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ को अलर्ट
Credit -Photo credit: Pixabay

Maharashtra Weather Update: राज्य में भारी बारिश के आसार बढ़ रहे है. राज्य में कई स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश अब तेज होने लगी है. ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अहम अपडेट दिया है. अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है.कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में भारी बारिश होगी और मौसम विभाग ने इन जगहों पर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग और प्रशासन ने बारिश को देखते हुए नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है.

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण महाराष्ट्र से लेकर केरल तट तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसलिए 30 जून से 3 जुलाई तक कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है. विदर्भ में मध्यम वर्षा होगी. पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र में आज से 1 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. मराठवाड़ा में भी बारिश बढ़ने की संभावना है. ये भी पढ़े :Delhi Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश की संभावना- मौसम विभाग

अगले चार दिनों तक राज्य में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस समय 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले चार दिनों तक ठाणे, सिंधुदुर्ग, सातारा और नासिक में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.

सातारा, कोल्हापुर समेत पुणे में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश की संभावना है और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण नागरिकों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है.