Meerut Shocker: गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था दोस्त, युवक ने अपने हो दोस्त को हथौड़े से कई वार करके उतारा मौत के घाट, मेरठ की भयावह घटना
Representational Image | Pixabay

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के थाना कंकरखेड़ा रोहटा रोड पर स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने से गुस्साएं दोस्त ने ही अपने  दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है की आरोपी दोस्त ने हथौड़े से अपने दोस्त पर कई वार किए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की हत्या करने के बाद आरोपी घर आ गया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जब देर रात तक बेटा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. सीसीटीवी में मृतक आरोपी के साथ दिखाई दिया था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया. ये भी पढ़े:UP Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने प्रेमी की मां को मार डाला

ब्लैकमेल करने के कारण मर्डर

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी और अभिनव दोस्त थे. आरोपी ने ही अपने दोस्त अभिनव की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की आरोपी ने अपने दोस्त अभिनव के सिर पर और मुंह पर हथौड़े से कई बार वार किए. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. आरोपी ने बताया की अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. उसको कई बार समझाया, लेकिन वो नहीं माना. जिसके कारण आरोपी ने उसकी हत्या का प्लान बनाया. इसक बाद वह पुलिस को अभिनव के शव पास ले गया.एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

घर नहीं लौटने पर परिजनों ने की थी पुलिस में शिकायत

मृतक के पिता सुनील कुमार का कहना है की वे पिछले 10 साल से अपनी पत्नी और बेटी और बेटे अभिनव के साथ यहां रह रहे है. उनकी यहां पर किराने की दूकान है. शनिवार की शाम को अभिनव अपने दोस्त के साथ फिजिक्स की कोचिंग करने के लिए गया था. लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की और फिर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच की तो पाया की अभिनव आरोपी  के साथ जा रहा है. इसके बाद आरोपी  को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बताई.