RPF Ballarpur : यात्रियों का मोबाइल चुरानेवाले एक आरोपी को चंद्रपुर के बल्लारपुर आरपीएफ ने धर-दबोचा है. आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को जीआरपी के हवाले किया गया. जानकारी के मुताबिक दिनेश अशोक कोंकट्टी नामक 25 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वेटिंग रूम में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया.
इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही बल्लारशाह स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी करते हुए देखा गया.सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो के आधार पर निरीक्षक आरपीएफ बल्लारशाह और जीआरपी चौकी प्रभारी के मार्गदर्शन में तत्काल एक टीम गठित की गई. ये भी पढ़े :VIDEO: बिहार में GRP कर्मियों ने UP के छात्र को बेरहमी से पीटा, पेट की आंतें आईं बाहर, वीडियो वायरल
स्टेशन परिसर की चेकिंग के दौरान सीसीटीवी में देखा गया संदिग्ध व्यक्ति रेल परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया. उसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तलाशी लेने पर उसके जेब में एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला, जिसकी कीमत 13,000/- रुपये थी. पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी करने की बात कबुली. इसके बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले किया गया.