Malpractice In Police Exam: मुंबई के बोरीवली के कस्तूरबा मार्ग थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र में कानों में ब्लूटूथ लगाकर लिखित परीक्षा देने आएं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके कान में ब्लूटूथ होने का पता चलने पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया.मुंबई पुलिस विभाग में ड्राइवर और विभिन्न पदों के लिए मुंबई के अलग अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.राज्य भर से हजारों छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
लेकिन बोरीवली ईस्ट के कस्तूरबा मार्ग के पुलिस स्टेशन की हद में एक एग्जाम सेंटर पर ऐसी घटना सामने आई की कुछ देर के लिए एग्जाम सेंटर में भी अफरा तफरी का माहौल रहा. परीक्षा देने आया शख्स कान में ब्लूटूथ लगाकर आया हुआ था. उसकी हलचल देखने के बाद परीक्षा केंद्र के शिक्षकों को उसपर शक हुआ, उसकी जांच की गई तो उसके कानों में ब्लूटूथ दिखाई दिया. इस परीक्षार्थी का नाम मोहम्मद शेख बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.ये भी पढ़े:Malpractice In Nagpur Examination: नागपुर की Police भर्ती की लिखित परीक्षा में मिला Munnabhai, एग्जाम में स्पाई माइक के जरिये लिख रहा था पेपर
परीक्षा देने आएं युवक की हलचल से हुआ शक
बता दें की पिछले दो दिनों से मुंबई पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं शुरू है. इसमें कारागृह और ड्राइवर के पदों के लिए परीक्षा मुंबई में संपन्न हुई. इस परीक्षा के दौरान ओशिवरा स्थित रायगढ़ मिलिट्री स्कूल इस केंद्र पर कॉपी करने से पहले ही एक को हिरासत में लिया गया. सुबह जब सभी उम्मीदवार परीक्षा देने सेंटर पहुंचे थे, इस दौरान मोहम्मद शेख भी पहुंचा था, पर्यवेक्षकों को उसकी हलचल देखकर उसपर शक हुआ. जिसके बाद सच्चाई का पता चला.
प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका देने से पहले उसकी जांच की
जब उम्मीदवार की हलचल पर्यवेक्षकों को अजीब लगी तो उन्होंने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका देने से पहले उसकी जांच की. जिसके बाद उसके कानों में ब्लूटूथ दिखाई दिया, जो मोबाइल से कनेक्ट था. इसके बाद उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया और कस्तूरबा मार्ग पुलिस के हवाले किया गया. बताया जा रहा है आरोपी उम्मीदवार का मेडिकल करने के बाद कस्तूरबा पुलिस ने उसपर मामला दर्ज किया है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इसने ब्लूटूथ कहां से लाया और इसके साथ और कोई था क्या? पुलिस इसकी जांच कर रही है.