Malpractice In Nagpur Examination: नागपुर की Police भर्ती की लिखित परीक्षा में मिला Munnabhai, एग्जाम में स्पाई माइक के जरिये लिख रहा था पेपर
Credit -(Pixabay)

Malpractice In Nagpur Examination: नागपुर में जेल की भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में स्पाई माइक का इस्तेमाल कर नकल की घटना सामने आई है. सेंटर पर स्पाई माइक का इस्तेमाल कर कॉपी करनेवाले युवक और उसकी मदद करनेवाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक़ नागपुर जेल में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन मानकापुर के क्रीडा संकुल में किया गया था.दोपहर तीन बजे के करीब परीक्षा की शुरुवात हुई. इस दौरान परीक्षा में एक परीक्षार्थी को संदेहास्पद हलचल करते हुए पाया गया और कुछ बोलते हुए पाया गया. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके कान में एक स्पाई माइक दिखाई दिया. इसके बाद उसके पास से एक मोबाइल और एक ब्लूटूथ डिवाइस मिला. ये भी पढ़े:Four Candidates Arrested For Cheating: दूसरों की जगह परीक्षा देते तीन मुन्ना भाई समेत चार गिरफ्तार

पकड़े गए परीक्षार्थी का नाम किसन जोंवाल है और उसकी मदद करनेवाले शख्स का नाम जीवन काकरवाल बताया जा रहा है.पुलिस ने इस मामले में दोनों पर मामला दर्ज कर किसन जोनवाल को गिरफ्तार किया है. तो वही उसके साथी की तलाश जारी है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है की इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते है.