बेंगलुरु: एआईएडीएमके (AIADMK) से निष्कासित नेता शशिकला (Sasikala) को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार वर्ष की कैद की सजा पूरी होने के बाद बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया था. लेकिन वे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते उन्हें बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. इस वजह से उन्हें उस दिन रिहा नहीं किया गया. लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल की तरफ से कल उन्हें डिस्चार्ज करने के बारे में फैसला लिया गया है.
बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से शशिकला के स्वास्थ्य को लेकर जारी बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया, ‘‘शशिकला ने आज इलाज के 10 दिन पूरे कर लिए हैं. उनके अंदर अब कोरोना के लक्ष्ण नहीं हैं. उन्हें तीन दिनों से ऑक्सीजन के बिना रखा गया. प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. इसके साथ ही उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के साथ ही घर पर क्वारंटाइन रहने के लिए सलाह दी हैं. यह भी पढ़े: चार वर्ष की जेल की सजा पूरी करने के बाद शशिकला हुई रिहा, अस्पताल में चलेगा इलाज
शशिकला को कल अस्पताल से मिलेगी छुट्टी:
#UPDATE: The team of doctors attending Sasikala have taken a decision that she is fit for discharge and she will be discharged tomorrow with advice of home quarantine: Bangalore Medical College & Research Institute https://t.co/CeZLRWfySO
— ANI (@ANI) January 30, 2021
बता दें कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में 2017 से परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में सजा काट रही थी. उनकी सजा पूरी होने के बाद जेल से 27 जनवरी को जरूर रिहा कर दिया था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में ही रहना पडा. जो अब उन्हें कल अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जायेगा. (इनपुट एजेंसी के साथ)