तमिलनाडु: गुलमोहर के पेड़ में उभरी भगवान गणेश की आकृति, लोग कर रहे हैं पूजा
भगवान गणेश की आकृति ( फोटो क्रेडिट- ANI )

प्राचीन काल में भारत देवी-देवताओं का देश रहा है. भारत के प्रत्येक राज्य और राज्य के गली मुहल्लें में आपको पुरानी या नई मंदिर जरुर देखने को मिल जाएगी. यहां आस्था और धर्म के प्रति हर कोई निष्ठाभाव से समर्पित रहता है. कई बार तो लोग आसमान के बादलों में भगवान की आकृति देखने की बात कहते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है जब किसी फल में उनकी आकृति नजर आती है. एक ऐसा अनोखा मामला फिर से सामने आया है. जहां कोयंबटूर (Coimbatore) में एक पेड़ (Tree)की जड़ पर भगवान गणेश (Lord Ganesh) की आकृति नजर आ रही है.

दरअसल गुलमोहर के पेड़ में लोगों ने भगवान गणेश के जैसी आकृति उभरी हुई देखी. जिसके बाद लोगों की वहां पर भीड़ लगने लगी और अब तो पूजा भी लोग कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने इस पेड़ से जो मुराद मांगी है वो मिली है. अब यहां लोग बड़ी आस्था के साथ आरती और दिप जलाने के लिए आते हैं.

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस पेड़ का पत्ता कभी नहीं सूखता है. इसी आस्था के पेड़ के आसपास साफसफाई की जाती है. लोग इस पेड़ को निरंतर जल चढ़ाने का काम भी करते हैं. बता दें कि हिंदुओं में 33 करोड़ देवी-देवता हैं जिनकी सभी लोग अपने अपने मतानुसार पूजा करते हैं.