बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain and Weather Change) ने किसानों की कमर तोड़ दी है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि किसानों (Farmers in Madhya Pradesh) को जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. Weather Forecast: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बता दें कि बारिश के चलते धान की फसलों को नुकसान हुआ है इसके साथ ही रबी की फसलों की बुवाई में भी देर हो रही है. इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी भी दी है.
Due to untimely rains, crops of farmers got damaged in some parts of state & I want to assure all to not worry at all. I've given instructions for the survey, a survey will be done to assess the damage & relief will be provided to farmers: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/9A3j18DDOB
— ANI (@ANI) October 19, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसान भाई बहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है. मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, वो बिल्कुल चिंता ना करें. जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए हमने 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी को मंजूरी दी है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों आप को सस्ती बिजली इसलिए पहुंचती है कि सरकार अपने खजाने से पैसा देती है. हमने तय किया है कि बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. इसके लिए बिजली कंपनी को सहायता की आवश्यकता थी.
उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को कोई कष्ट न हो, इसके लिए हम 4900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देते हैं. तब लोगों को सस्ती बिजली मिलती है. सीएम शिवराज ने कहा, कुल मिलाकर के 20700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने का आज कैबिनेट ने फैसला किया है. ताकि किसानों को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो और घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो.