Mumbai Cricket Team vs Madhya Pradesh Cricket Team, 2nd Semi Final Match Scorecard Update: मुंबई क्रिकेट टीम बनाम मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 15 दिसम्बर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में मुंबई की अगुवाई श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) कर रहे हैं. जबकि, मध्य प्रदेश की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Rajat patidar finishes his SMAT with an outstanding and very important Innings for madhya pradesh, scored 81*(40) with 6 fours and 6 sixes.💪🏼#SMAT2024 #SMATFinal #MUMvMP #INDvAUS #RajatPatidar pic.twitter.com/FwFMlWu3xx
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) December 15, 2024
Carryjob by Rajat Patidar the six hitting machine. 81 off 40.
175 to chase, should be easy pizzy for Mumbai's strong batting line up.#MUMvMP #SMAT #Final
— Strike1andout (@Strike1AndOut) December 15, 2024
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज छह रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
मध्य प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए. मध्य प्रदेश की तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रनों की आतिशी पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान रजत पाटीदार ने 40 गेंदों पर छह चौके और छह छक्के लगाए. रजत पाटीदार के अलावा सुभ्रांशु सेनापति ने 23 रन बटोरे.
दूसरी तरफ, मुंबई की टीम को स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डायस ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डायस के अलावा अथर्व अंकोलेकर, सूर्यांश शेडगे और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिए. मुंबई की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने हैं. मुंबई की टीम यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहेगी.