सिंगरौली, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है. जहांपर परीक्षा देने जा रहे छात्र की गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया. छात्र के पास लाइसेंस नहीं था और गाड़ी के डॉक्यूमेंट भी नहीं थे. रोके जाने से छात्र इतना नाराज हो गया कि सीधे बिजली के पोल पर ही चढ़ गया. इसको देखने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई.बताया जा रहा है की करीब आधे घंटे तक छात्र पोल पर चढ़ा रहा और आत्महत्या करने की धमकी देता रहा.
इस घटना के बाद पुलिस भी परेशान हो गई और काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @websuchna नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Man Climbing Electricity Pole: तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण हाई टेंशन पोल पर चढ़ा किसान, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा निचे, फिरोजाबाद की घटना (Watch Video)
इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ा छात्र
एमपी पुलिस को उस वक्त जांच करना महंगा पड़ गया जब..पुलिस ने परीक्षा देने जा रहे छात्र को रोका और वह नाराज होकर खंभे पर चढ़ गया..सिंगरौली की बताई जा रही है घटना#SingRauli #Student #TrafficPolice #ClimbOnPole #MadhyaPradesh #mpnews #viralvideo #viralreels #websuchna #singraulinews pic.twitter.com/HQpR9VY7qi
— websuchna (@websuchna) March 8, 2025
गाड़ी रोकने से नाराज छात्र पोल पर चढ़ गया
बताया जा रहा है की छात्र परीक्षा देने जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो वह इलेक्ट्रिक के पोल पर ही चढ़ गया. इसके बाद लोग और पुलिस उसको नीचे उतरने के लिए कहते है. उससे कहते नीचे आओं और परीक्षा देने जाओं. इसके बाद नीचे खड़ा एक शख्स रोते हुए कह रहा है बाइक खराब हो गई. इसके बाद पुलिस कहती है कि तुम्हारी बाइक के लिए मैं पैसे दूंगा और इसके बाद ऊपर बैठे छात्र को भी कहते है नीचे उतर जाओ, तुम्हे पैसे देंगे.
काफी मशक्कत के बाद नीचे उतरा छात्र
छात्र ने बताया कि वो परीक्षा देने अपने भाई के साथ जा रहा था. उसने पुलिस को परीक्षा देने जाने की बात कही लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और बाइक को रोक लिया. वहीं इस पूरे मामले में सिंगरौली के एसपी ने कहा कि मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. मामले की जांच करवाई जाएगी.











QuickLY