
जबलपुर, मध्य प्रदेश: जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के परिसर में एक चौंकानेवाले घटना सामने आई है. जहांपर आवारा कुत्ते एक मानवी खोपड़ी को नोचते हुए भागते हुए नजर आएं. इस घटना के बाद परिसर में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि ये खोपड़ी छात्रों के हॉस्टल परिसर में दिखाई दी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मेडिकल प्रशासन और पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है.
इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन नवनीत सक्सेना को दी गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सांड के सामने जाकर उससे उलझना पड़ा शख्स को भारी, गुस्से में कर दिया हमला, हुई मौत, जबलपुर का वीडियो आया सामने
मानवी खोपड़ी को नोचते दिखें कुत्ते
#WATCH | MP: Stray Dogs Seen Playing with Skull Near Jabalpur Medical Hostel; Probe Launched#MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/MkuS7DOeit
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) January 30, 2025
मानवी खोपड़ी पर डीन का बयान
इस मामले में हॉस्पिटल के डीन सक्सेना का कहना है कि वह इस मामले की जांच करवा रहे हैं कि आखिर मेडिकल कॉलेज परिसर में मानव खोपड़ी कहां से आई है. डीन का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि यह खोपड़ी कहां से आई है, किसकी है और यहां तक कैसे पहुंची.हालांकि खोपड़ी के बारे में बताया जा रहा है कि यह काफी पुरानी है. डीन ने आशंका जताई है कि, यह मानव खोपड़ी पीछे पास के तालाब से ही कुत्तों ने खींच लाई हो, या फिर मेडिकल कॉलेज के छात्र जो प्रैक्टिकल के समय मानव खोपड़ी का इस्तेमाल करते हैं उनसे गिर गई हो. इस तरह की संभावना को जताते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन स्तर पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का बयान
इस घटना को लेकर गढ़ा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज पी.के. शर्मा ने जानकारी जाते हुए बताया कि, पुलिस ने हॉस्पिटल का दौरा किया, लेकिन खोपड़ी उन्हें कही नहीं मिली. उन्होंने कहा की ,' इस मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है.