
Doomsday Fish Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर धड़ल्ले से एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया जा रहा है, जिसे देखने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, बीते दिनों अटलांटिक महासागर के कैनरी द्वीपसमूह से लगे एक तट पर ऐसी मछली बहकर आई है, जिसने समंदर किनारे तड़पते हुए दम तोड़ दिया. इस मछली को डूम्सडे फिश (Doomsday Fish) यानी प्रलय की मछली बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो गहरे समंदर में रहने वाली प्रलय की मछली यानी ओरफिश (Oarfish) ने स्पेनिश शहर लास पालमास के तट पर आकर तड़पते हुए दम तोड़ दिया. इस मछली को देखने के बाद से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका ने लोगों के रातों की नींद उड़ा दी है. कहा जाता है कि जब भी यह मछली दिखाई देती है, तब कोई न कोई बड़ा प्रलय जरूर आता है.
इस वीडियो को insidehistory नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओरफिश समंदर किनारे बहकर आती हुई नजर आ रही है. सफेद चमकदार चांदी के रंग वाली इस मछली की लंबाई 11 मीटर तक हो सकती है. इसके सिर पर छोटी सी लाल हड्डी होती है. वीडियो देखा जा सकता है कि यह मछली तट के किनारे दम तोड़ देती है, लेकिन इस दौरान एक शख्स उसे फिर से पानी में छोड़ने की कोशिश भी करता है, पर वो नाकाम हो जाता है. यह भी पढ़ें: Doomsday Fish: ताइवान भूकंप से 30 घंटे पहले फिलीपींस के मछुआरे ने पकड़ी कयामत की मछली, जानें इससे जुड़ा प्राचीन अंधविश्वास
‘प्रलय की मछली’ ने तड़पते हुए तोड़ा दम
View this post on Instagram
ओरफिश यानी डूम्सडे फिश समंदर की गहराइयों में पाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि यह मछली जहां भी दिखाई देती है, वहां कुछ न कुछ बुरा जरूर होता है. जापानी लोककथाओं के अनुसार, गहरे समंदर में रहने वाली यह मछली भूकंप या सुनामी का संकेत दे सकती है. जापान में लोग ओरफिश को आपदा या कयामत का संकेत मानते हैं. कहा जाता है कि 2011 में फुकुशिमा में शक्तिशाली भूकंप आने से पहले समुद्र किनारे ओरफिश देखी गई थी. वहीं पिछले साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी ओरफिश नजर आई थी, जिसके बाद लॉस एंजिल्स में भूकंप आया था.