बुलढाना, महाराष्ट्र: समृद्धि महामार्ग पर आएं दिन एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही है, एक बार फिर इस महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है.मुंबई से अकोला जा रही कार में अचानक ब्लास्ट होने की वजह से कार में बैठे दो लोगों की जलकर मौत हो गईं. आज सुबह करीब 9 बजे बुलढाणा जिले के दुसरबीड के पास टोल नाके से 500 मीटर की दूरी पर ये कार हादसा हुआ.
कार सवार समृद्धि हाईवे पर मुंबई से अकोला की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है की चलती कार में ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई और इसमें बैठे दो लोग बाहर निकल नहीं सके और दोनों की जलकर मौत हो गई तो वही इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.ये भी पढ़े:Samruddhi Mahamarg Accident: पुणे से प्रयागराज के महाकुंभ जा रही बस से हुई ट्रक की टक्कर, समृद्धि महामार्ग के वर्धा के पास हुआ एक्सीडेंट, कई लोग घायल
कैसे हुआ हादसा?
नागपुर कॉरिडोर पर ड्राइवर अभिजीत अर्जुन चव्हाण ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार बीच में लगे क्रैश बैरियर से टकरा गई और बैरियर की पट्टी कार के अगले हिस्से में घुस गई.इसके बाद कार में तुरंत आग लग गई. इस आग में अकोला में बहन के घर जा रहे गणेश टेकाळे और राजू जयस्वाल की जलकर मौत हो गई. तो वही ड्राइवर अभिजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद हाईवे एम्बुलेंस के डॉ. वैभव बोराडे, डॉ. यासीन शाह, ड्राइवर दिगंबर शिंदे ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए बीबी ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचाया.
मृतकों के परिजनों से किया गया संपर्क
हादसे में मरने वालों के परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसे के वक्त समृद्धि हाईवे क्यूआरवी टीम और हाईवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जले हुए शव को कार से बाहर निकाला.किनगांव राजा पुलिस स्टेशन के थानेदार नरवाडे और देउलगांव राजा उपमंडल की मनीषा कदम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की है.













QuickLY