
Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है. मसूरी, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. मां गंगा के शीतकालीन धाम मुखबा में बर्फबारी का नजारा बेहद मनोरम लग रहा है. यमुनोत्री धाम और खरसाली गांव में भी भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है.
वहीं निचले इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी जारी है. बर्फबारी और बारिश के चलते जहां एक ओर ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटक इस अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
Uttrakhand
Mausam ने ली करवट बर्फबारी शुरू pic.twitter.com/5v2M8C5vcD
— Abhishek sinha (@abhisheksinhan) February 20, 2025
बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला रखना
जहां दरिया समुंदर में मिला दरिया नहीं रहता
Auli uttrakhand
Good morning 🌞 pic.twitter.com/t3vpk27D4r
— Singh saab🦋 (@singh_sand46442) February 20, 2025
बदरीनाथ धाम यात्रा की तैयारी पर असर
चार मई से शुरू होने वाली बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. अभी तक प्रशासनिक टीम धाम नहीं पहुंच पाई है, जबकि पेयजल, बिजली, सीवर और सड़क सहित यात्रा से जुड़ी तैयारियां होनी बाकी हैं. मार्च में मास्टर प्लान के तहत काम फिर से शुरू किए जाएंगे.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 21 फरवरी से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीते दो दिनों की बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम में छह इंच तक ताजा बर्फ जम चुकी है. इसके चलते प्रशासन ने धाम जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.