Aaj Ka Mausam, February 20, 2025: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम? (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Aaj Ka Mausam, February 20, 2025: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है, इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज, 20 जनवरी 2025 के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, 20 से 21 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-NCR, नोएडा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से एक बार फिर ठंडक का अहसास होगा.

ये भी पढें: Noida: मौसम ने बदली करवट, 19 और 20 फरवरी को तेज बारिश से होगा एनसीआर के लोगों का सामना

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

नोएडा में आज सुबह हुई बारिश

झारखंड के कई जिलों में हो रही बारिश

राजस्थान में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि

यूपी में बिजली चमकने का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं और हरदोई समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और कोटा में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, झुंझुनू, भरतपुर और नागौर समेत 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे इन इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. उत्तराखंड में भी 20 फरवरी को तेज हवाओं और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम और मणिपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और आंधी की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे इन इलाकों में ठंड का असर रहेगा.