
CBSE New Rule: आने वाले दिनों में सीबीएसई में बड़े बदलाव हो सकते है. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक मीटिंग की है. 10वीं क्लास की परीक्षा छात्रों के भविष्य में बदलाव के लिए होती है और छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा एक महत्वपूर्ण पड़ाव होती है. इसके बाद ही छात्र अपनी भविष्य की योजनाएं बनाते है. कुछ विद्यार्थी बिमारी के कारण या फिर दुसरे कारणों को लेकर 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाते.
जिसके कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को दुसरा मौका सीधे अक्टूबर में मिलता है, जिसके कारण उनका पूरा वर्ष खराब हो जाता है. लेकिन अब इसपर सीबीएसई एक बड़ा फैसला ले सकती है.ये भी पढ़े:CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से होंगी शुरू, 44 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल; जानें अहम गाइडलाइन्स और जरूरी निर्देश
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की मीटिंग
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की हुई बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2026 से 10वीं की परीक्षा दो बार आयोजित करने पर चर्चा हुई थी. जिसमें कुछ सूचनाएं दी गई है, जो छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
दो बार हो सकती है 10वीं की परीक्षा?
सरकार और सीबीएसई का ऐसा विचार चल रहा है कि साल में दो बार परीक्षाएं ली जाएं.अगर ये निर्णय लिया जाता है तो इससे छात्रों का साल खराब नहीं होगा. दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों के सर्वोत्तम अंकों पर विचार किया जाएगा.नए नियमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी.