लातूर, महाराष्ट्र: नांदेड से लातूर की तरफ जानेवाली एसटी बस का एक भीषण एक्सीडेंट हुआ. जहांपर एक दुपहिया वाहन सवार अचानक सड़क के बीच आ गया. जिसके कारण एसटी बस ड्राइवर ने बस मोड़ दी, जिसके कारण बस पलटी हो गई. इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए है.
इस हादसे में ये भी जानकारी सामने आई है कि 5 लोगों की हालत काफी ज्यादा गंभीर है. ये हादसा लातूर जिले के नांदगांव पाटी के पास हुई है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Buldhana Bus Accident: बुलढाना बस एक्सीडेंट में 26 लोगों की मौत, महाराष्ट्र सरकार ने दिए हादसे की जांच के आदेश
लातूर में बस का एक्सीडेंट
A bus overturned while trying to save a motorcyclist on the highway in #Latur, #Maharashtra.
15 to 20 passengers injured.
The entire accident was captured on CCTV.
The motorcyclist's entire fault is visible. pic.twitter.com/55Oc1gTzxn
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 3, 2025
बस में थे 48 यात्री सवार
इस वीडियो में देख सकते है की इस घटना में दुपहिया वाहन सवार की गलती सीधे तौर पर दिख रही है. वीडियो में देख सकते है कि बस के सामने अचानक एक दुपहिया वाहन आ जाता है. जिसके कारण दुपहिया वाहन को बचाने के लिए बस ड्राइवर बस को मोड़ देता है और बस डिवाइडर से टकराकर पलटी हो जाती है.
पुलिस और ग्रामीणों ने की मदद से पहुंचाया घायलों को हॉस्पिटल
इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने भी मदद करते हुए सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि 3 से 4 यात्रियों के हाथ भी टूट चुके है. इस घटना के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है.












QuickLY