Sonbhadra Shocker: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक चाट बेचने वाले की 18 महीने की मासूम बेटी की जलने से मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात हुआ, जब बच्ची उबलते हुए ‘छोले’ के भगोने में गिर गई. पीड़ित पिता शैलेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर पर ही गोलगप्पे का सामान तैयार कर रहे थे. शुक्रवार को उसकी पत्नी रसोई में छोले उबाल रही थी और किसी काम से दूसरे कमरे में चली गई.
तभी उनकी छोटी बेटी प्रिया खेलते-खेलते रसोई में पहुंच गई और उबलते भगोने में गिर गई. उसकी चीख सुनकर मां दौड़कर आई और उसे बाहर निकाला.
बड़ी बेटी की भी मौत इसी तरह हुई
पहले तो बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन शनिवार की रात बच्ची की मौत हो गई. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि दो साल पहले इसी परिवार की बड़ी बेटी की भी मौत इसी तरह हुई थी. वह दाल के भगोने में गिर गई थी.
पुलिस के मुताबिक, बच्ची का अंतिम संस्कार परिवार ने पुलिस को बताए बिना कर दिया. जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली और वो मौके पर पहुंची, तो पता चला कि यह एक दुर्घटनावश हुआ हादसा है.
घटना न केवल दिल को झकझोरने वाली
दुद्धी सर्किल अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है. परिवार की लापरवाही या कोई अपराध नजर नहीं आ रहा है, इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया.
यह घटना न केवल दिल को झकझोरने वाली है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि छोटे बच्चों के साथ घर में किस हद तक सतर्कता बरती जानी चाहिए, खासकर जब घर पर खाना पक रहा हो.













QuickLY