Solapur News: लाडकी बहन योजना की लाभार्थी के खाते से पति शराब पीने के लिए निकालता था पैसे, विरोध करने पर पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला, गिरफ्तार
(Photo Credits Pixabay)

Solapur News:  महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में लाडकी बहन योजना की महिला पर हमले की खबर सामने आई हैं.  हमला कोई और ने नहीं बल्कि उसके पति ने किया हैं.  आरोप है कि उसका पति अक्सर शराब पीने के लिए उसके पैसे निकाला लेता था. इसी का उसकी पत्नी ने विरोध  किया तो वह भड़क गया और हमला कर दिया. पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.

आरोपी शराब पीने का है आदी

आरोपी शराब पीने का आदी है और वह अक्सर अपनी पत्नी से बिना बताए उसके खाते से पैसे निकालता था, जिसका खाता उसके पति के फोन नंबर से जुड़ा हुआ था. आरोप है कि वह पत्नी के खाते से पैसे ट्रांसफर करके शराब की खरीदारी करता था. इसी का उसकी पत्नी ने रविवर को जब विरोध किया तो वः धारदार हथियर से हमला कर दिया. हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. यह भी पढ़े: Raigad Shocker: पत्नी पर पति ने दोस्त के साथ मिलकर किया स्क्रू ड्राइवर से हमला, बुरी तरह से घायल हुई महिला, रायगढ़ जिले में पुलिस ने किया आरोपियों पर मामला दर्ज

1500 रुपये मिलते से हर महीने

लाडकी बहन योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देती है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई थी. योजना के तहत अब तक 8 किस्तों के पैसे मिल चुके हैं, जबकि अप्रैल महीने में 9वीं किस्त के पैसे मिलने की उम्मीद है.