दिल्ली एनसीआर में हुई बर्फबारी? तेज बारिश के साथ गिरे ओलों को देखकर तो ऐसा ही लगेगा, देखें तस्वीरें
नोएडा में हुई ओलावृष्टि (Photo Credits: ANI)

बुधवार को दिल्ली (Delhi) में मौसम को देखकर कुछ ऐसा लग रहा था जैसे सर्दियां खत्म हो गई हों. लेकिन गुरुवार को दिल्ली में मौसम का हाल बहुत बिगड़ गया. अचानक से मौसम ने कुछ ऐसा रुख बदला है कि सुबह बरसात (Rain) होने लगी. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना थी. लेकिन किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि नोएडा (Noida) और फरीदाबाद (Faridabad) में इतने ओले गिरेंगे कि बर्फबारी का नजारा दिखने लगेगा. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में शाम के वक्त बहुत ज्यादा बरसात होने लगी और बरसात के बाद ओले भी पड़ने लगे. उसके कुछ मिनट बाद ही जमीन पर बर्फ की सफेद लेयर बनने लगी.

करीब आधे घंटे के बाद फरीदाबाद और नोएडा का नजारा शिमला और मसूरी की तरह दिखाई देने लगा था. ये बर्फबारी जैसा नजारा नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए चौंका देने वाली थी. ओले गिरने की वजह से दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. यह भी पढ़ें- बच्‍चों की जान से खिलवाड़! गियर की जगह बांस लगा कर के स्कूल बस चला रहा था ड्राइवर, गिरफ्तार

बता दें कि गुरुवार को दोपहर से ही दिल्‍ली एनसीआर का मौसम काफी खराब था. फिर शाम को तेज बारिश के साथ जम कर ओले गिरे. दिल्ली और आसपास के इलाके नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में मौसम के अचानक बदलाव के बाद यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया.