मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने स्कूल (School) से बच्चों को ले जा रही एक बस के एक कार से टकराने के बाद ड्राइवर (Driver) को गिरफ्तार कर लिया है. वह बस में गियर (Gear) के जगह पर बांस की डंडी (Bamboo Stick) का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज कुमार खार में स्थित ‘पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल’ के लिए बस चलाता है. बुधवार को उसकी बस ने एक व्यापारी की कार को टक्कर मार दी. इस पर व्यापारी की ड्राइवर से कहासुनी हो गई. इस बीच दो पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो राज कुमार ने दुर्घटना के लिए बस की स्टेयरिंग को जिम्मेवार ठहराया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार मालिक और पुलिसकर्मी जब बस में चढ़े तो वे देख कर हैरान रह गए कि उसने गियर की जगह पर बांस की डंडी लगाई हुई है. पूछताछ के दौरान बस ड्राइवर ने बताया कि बस के गियर का नॉब कुछ दिन पहले टूट गया था और उसके बाद से ही वह लकड़ी की डंडी का इस्तेमाल कर रहा था. ड्राइवर ने बताया कि उसे समय नहीं मिला इसलिए उसने गियर की मरम्मत नहीं करवाई. लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें- मुंबई: बांद्रा में पुलिस कॉन्स्टेबल को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा महंगा, लोगों ने सिखाए नियम, देखें VIDEO
उन्होंने बताया कि बस के अंदर बैठे सभी बच्चे सुरक्षित हैं. ड्राइवर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई. मामले की जांच चल रही है.
भाषा इनपुट