केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की तरफ से लगातार यातायात जागरूकता (Traffic Awareness), सड़क सुरक्षा (Road Safety) और यातायात नियम (Traffic Rules) पालन करने को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, इस अभियान का असर लोगों पर हो न हो लेकिन जिन पर इसे लागू कराने की जिम्मेदारी है वही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. मतलब आम लोगों को छोड़िए पुलिस (Police) ही इन नियमों का पालन नहीं करती. मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) इलाके में मंगलवार को इसका उदाहरण देखने का मिला.
दरअसल, बांद्रा इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल बिना हेलमेट लगाए बाइक से जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने पुलिस कॉन्स्टेबल को रोका और पूछा हेलमेट कहां है? इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कॉन्स्टेबल से एक शख्स लगातार पूछ रहा है कि हेलमेट कहां है लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा.
देखें वीडियो-
बाद में लोगों ने पुलिस कॉन्स्टेबल को समझाया कि पहले हेलमेट लगाइए और फिर गाड़ी चलाइए. इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल हेलमेट पहनता है और फिर अपनी बाइक लेकर चला जाता है.