देहरादून, 31 जनवरी : उत्तराखंड (Uttarakhand) के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शनिवार को बताया कि राज्य में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. मंत्री ने बताया कि यह फैसला सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है.
इससे पहले नवंबर, 2020 में राज्य सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोला था. मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण बंद होने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर राज्य में स्कूली कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नए पुलों के निर्माण से त्रिवेंद्र रावत सरकार ने आसान बनाया जन-जीवन, खूबसूरती बनी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
कौशिक ने कहा कि स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल खरीदने हेतु सभी वर्ग की छात्राओं को 2,800 रुपये की राशि दी जाएगी.