Sambhal Jama Masjid Survey Row: संभल जामा मस्जिद का फिर से सर्वे होगा या नहीं? इलाहाबाद HC आज सुनाएगा अपना फैसला
(Photo Credits ANI)

 Sambhal Jama Masjid Survey Row: उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में आज एक बड़ा दिन है.  इलाहाबाद हाईकोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि संभल की शाही जामा मस्जिद का फिर से सर्वे होगा या नहीं. यह फैसला न केवल राज्य बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 PIL में संभल जामा मस्जिद को बताया गया हरिहर मंदिर

दरसल हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि शाही जामा मस्जिद का निर्माण एक पुराने हरिहर मंदिर को तोड़कर किया गया है.  इस दावे के बाद स्थानीय अदालत ने मस्जिद परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था. यह भी पढ़े: HC on Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए मिली इजाजत

सर्वे के दूसरे दिन संभल में भड़की हिंसा

एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) की टीम ने मस्जिद परिसर में सर्वे की शुरुआत भी कर दी थी. लेकिन सर्वे के दूसरे दिन संभल में हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद ओदनो पक्ष कोर्ट रूक किया. कोर्ट रूख खरने के बाद  अब हाईकोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि क्या सर्वे दोबारा शुरू किया जाएगा या नहीं.  ऐसे में आज का फैसला दोनों पक्षों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और प्रदेशभर की निगाहें इलाहाबाद हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं.