संभल: चंदौसी में मिली 250 फीट गहरी रानी की प्राचीन बावड़ी, राजस्व विभाग ने की जमीन की खुदाई
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : AI)

संभल (यूपी) में लगातार नए-नए ऐतिहासिक खुलासे हो रहे हैं. शनिवार को चंदौसी के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में राजस्व विभाग की खुदाई में एक विशालकाय बावड़ी का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य था और यहां सैनी समाज के लोग रहते थे. इस क्षेत्र में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी, जो अब मिट्टी के ढेर में दब चुकी थी. जब नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने नक्शे के आधार पर इलाके की खुदाई की, तो वहां एक दो मंजिला इमारत के अवशेष और बावड़ी का कुआं और तालाब दिखाई दिए. अधिकारियों का कहना है कि यहां सुरंग भी हो सकती है, और इसकी पूरी जांच की जा रही है.

वहीं, संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम भी सक्रिय है. शनिवार को ASI टीम ने कल्कि मंदिर और आसपास के क्षेत्र का सर्वे किया. टीम ने 19 कुएं और 5 तीर्थ स्थानों का भी निरीक्षण किया. विशेष रूप से, ASI टीम ने प्राचीन कृष्ण कूप और मंदिर के अंदर बने गुंबद का अध्ययन किया. सुरक्षा कारणों से यह सर्वे गुपचुप तरीके से कराया गया. इससे पहले शुक्रवार को ASI टीम ने लाडम सराय स्थित एक मंदिर में प्राचीन पत्थरों का सर्वे किया था.

नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी का बयान

यह लगातार हो रहे ऐतिहासिक उत्खनन और सर्वे से यह स्पष्ट हो रहा है कि संभल और उसके आसपास के इलाके में गहरी ऐतिहासिक धरोहर छिपी हुई है, जो अब धीरे-धीरे सामने आ रही है.