RTGS Money Transfer: आज से 24X7 उपलब्ध रहेंगी आरटीजीएस सेवा, जानें यह सर्विस NEFT से है कितनी अलग?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

RTGS Money Transfer: हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (Real-Time Gross Settlement System) यानी आरटीजीएस सेवा (RTGS Services) आज से चौबीसों घंटे उपलब्ध है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रविवार को ट्विटर पर हा था कि आरटीजीएस (RTGS) सुविधा आज रात 12.30 बजे से 24X7 उपलब्ध हो जाएगी. आरबीआई (RBI), आईएफटीएएस (IFTAS) और सेवा सहयोगियों की टीमों को बधाई, जिन्होंने इसे संभव बनाया. यह भारत को 24X7 इस सेवा को चलाने वाले दुनिया के कुछ देशों में से एक बनाता है. आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित की जाने वाली न्यूनतम राशि 2,00,000 रुपए है. दिसंबर 2019 में आरबीआई ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यानी एनइएफटी (NEFT) 24X7 उपलब्ध कराया था.

जुलाई 2019 से आरबीआई ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से लेनदेन पर शुल्क लगाना बंद कर दिया. माना जाता कि आरबीआई का निर्णय एक व्यापार अनुकूल कदम है, जो पेमेंट इकोसिस्टम को अधिक कुशल बना देगा. आरटीजीएस सिस्टम का उपयोग आमतौर पर बड़े मूल्य के लेनदेन के लिए किया जाता है. यह भी पढ़ें: RTGS Facility Becomes 24X7: आरटीजीएस सेवाएं आज रात से 24 घंटे उपलब्ध होंगी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

RTGS और NEFT में अंतर

एनईएफटी एक राष्ट्रव्यापी भुगतान प्रणाली है, जो वन-टू-वन फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करती है. इस योजना के तहत व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक रूप से किसी भी बैंक शाखा से देश के किसी भी शाखा या अन्य बैंक अकाउंट वाले व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकता है. दूसरी ओर आरटीजीएस प्रणाली मुख्य रूप से 2 लाख रुपए से शुरु होने वाले बड़े मूल्य के लेनदेन के लिए है.