
UP Warriorz(WPL) vs Delhi Capitals(WPL) Match Live Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स(डब्ल्यूपीएल) बनाम यूपी वारियर्स(डब्ल्यूपीएल) विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2025 का छठा मुकाबला 19 फरवरी(बुधवार) को वडोदरा(Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम(Kotambi Stadium) में खेला जा रहा हैं. वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत के लिए 167 रनों की जरूरत है. उनके पास कप्तान मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी जैसी बेहतरीन बल्लेबाज हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, यूपी वारियर्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत शानदार रही, खासतौर पर किरण नवगिरे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा श्वेता सेहरावत ने 37 गेंदों में 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि, कप्तान दीप्ति शर्मा (7) और ताहलिया मैक्ग्रा (1) सस्ते में पवेलियन लौट गईं, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया. लेकिन अंत में चिनेल हेनरी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने शुरुआती और मध्य ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन डेथ ओवरों में वे काफी महंगे साबित हुए. एनाबेल सदरलैंड (4 ओवर, 26 रन, 2 विकेट) और जेस जोनासन (4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की। मिनु मणि ने भी 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि, शिखा पांडे (3 ओवर, 43 रन) और मरिज़ाने कैप (3.6 ओवर, 30 रन, 1 विकेट) महंगी साबित हुईं.