
Kal Ka Mausam, 20 February 2025: फरवरी का महीना होते हुए भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी महसूस की जा रही है. हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का असर है लेकिन दिन की तेज धूप से पारा बढ़ा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी का अहसास करने लगे हैं. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 20 फरवरी को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभवना है. आइए जानते हैं कि देशभर में 20 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार की सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी, जबकि दिन में बादल छाए रहेंगे. दोपहर बाद घने बादलों के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. रात के समय ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभवना है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 2 दिनों तक मौसम बदला रहेगा. प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. सुबह और रात ठंडी बनी रहेगी.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के कई इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. जैसलमेर और फलोदी में भी बादलों की गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं. तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 20 फरवरी को ताजा बर्फबारी के संकेत मिले हैं. हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. तापमान में गिरावट से कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.