Republic Day 2021: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी बांग्लादेश की सेना, जानिए खास वजह
गणतंत्र दिवस परेड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत के गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की 71 वीं वर्षगांठ के मौके पर राजपथ (Rajpath) पर बांग्लादेश की सेना (Bangladesh Army) भी परेड करेगी. रक्षा अधिकारीयों ने बताया कि भारत और बांग्लादेश 1971 के मुक्ति युद्ध के स्वर्ण जयंती के मौके पर इस साल गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में बांग्लादेश की सेना की एक टुकड़ी भी शामिल होगी. ऐसा दूसरी बार होगा जब राजपथ पर विदेशी सैनिक भारत के सबसे बड़े समारोह में भाग लेंगे. Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने आये सेना के 150 जवान कोरोना संक्रमित

1971 में जीते गए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का साक्ष्य माना जाता है. जिसकी 50वीं ऐतिहासिक वर्षगांठ के मौके पर बांग्लादेश की सेना गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के समय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. इसी मुक्ति संग्राम के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था.

उल्लेखनीय है कि हर साल भारत राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी सैन्य ताकत, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक-आर्थिक उन्नति की झांकी पेश करता है. भारत ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है. एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

हालांकि इस साल गणतंत्र दिवस परेड की भव्यता तो बरकरार रहेगी लेकिन महामारी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह में कई सारे बदलाव किए जाने की उम्मीद है. परेड में हिस्सा लेने वाली टुकड़ियों के आकार को घटाया जाएगा, परेड की दूरी कम की जाएगी और पूर्व के वर्षों की तुलना में कम लोगों की मौजूदगी रहेगी. जबकि करीब 25,000 लोगों को समारोह देखने के लिए जाने की अनुमति दी जाएगी और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आम तौर पर गणतंत्र दिवस के दौरान करीब एक लाख लोग परेड देखने आते हैं.