मुंबई में 'मिशन बिगन अगेन' के तहत दी गई हैं ढील, 5 अगस्त से खुलेंगी मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स, पढ़ें पूरी जानकारी
बीएमसी मुख्यालय (Photo Credits: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus)के प्रकोप में पूरा देश है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं कोरोना को मात देकर भी बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. इसी दरम्यान अब राज्य की सरकारों ने अनलॉकडाउन के तहत अपने अपने राज्यों में रियतें भी देनी शुरु कर दी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की सरकार ने पहले ही राज्य की जनता राहत देते हुए 5 अगस्त से नई गाइडलाइन जारी कर दिया था. लेकिन अब मुंबई में भी मिशन स्टार्ट अगेन के तहत, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स 5 अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे. लेकिन थियेरटर, फूड कोर्ट, रेस्ट्रॉन्ट्स नहीं खोले जाएंगे. इनपर पुरानी पाबंदी बरकारर रहेगी. इसके अलावा बाइक पर जहां पहले एक शख्स ही सफर कर सकता था. अब दो लोग सफर कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

वहीं सरकार द्वार जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा. जैसे कि मास्क पहनना और सोशल दिस्टेंसिंग का पालन करना. ताकि इस ढील के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक न बढ़ें. बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इससे पहले महाराष्ट्र के लातूर में लॉकडाउन को 15 अगस्त तक लिए बढ़ा दिया गया है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतबल हो कि भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसमें महाराष्ट्र वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में पहले पायदान पर है जहां संक्रमण के कुल मामले 4,41,228 और मृतकों की संख्या 15,576 है. वहीं, देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,803,695 तक पहुंच गया है और अब तक कुल 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है.