रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच बुधवार को कहा कि भारत अपनी सीमाओं पर यथास्थिति में बदलाव की कोशिशों को लेकर सतर्क है और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार हैं. सिंह ने यहां येलाहंका वायुसेना स्टेशन में आयोजित ‘एरो इंडिया-2021’ (Aero India) के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘हम अपनी विवादित सीमाओं पर यथा स्थिति को बदलने के लिए बल की तैनाती के कई दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को लंबे समय से देख रहे हैं.’’
मंत्री ने कहा, ‘‘भारत अपने लोगों एवं क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा करने के लिए किसी भी दुस्साहस का सामना करने और उसे मात देने के लिए सतर्क एवं तैयार हैं.’’ भारत और चीन के बीच पिछले साल पांच मई से पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध बना हुआ है. दोनों देशों ने इस गतिरोध को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ता की है, लेकिन इसमें कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है. यह भी पढ़े: Shripad Naik Health Update: राजनाथ सिंह ने अस्पताल पहुंचकर केंद्रीय मंत्री का जाना हालचाल, कहा-दिल्ली के एम्स से आएगी डॉक्टरों की टीम, जरूरत पड़ी राजधानी ले जाएंगे
American B-1B Lancer aircraft takes part in Aero India show in Bengaluru.
The aircraft flew from an American airbase in South Dakota, United States for over 26 hours to reach the city. pic.twitter.com/pAOqZwkC0B
— ANI (@ANI) February 3, 2021
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की बड़े एवं जटिल मंचों के घरेलू विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगामी सात से आठ साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है.