पटना, 9 अगस्त: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (Janata Dal-United) (जदयू) में एक स्पष्ट दरार रविवार को दिखी. केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह (RCP Singh) के स्वागत के लिए बने बैनर से नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की तस्वीर नदारद थी. पोस्टर को जदयू की युवा शाखा के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने प्रकाशित किया था. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यह एक चूक हुई है. कुशवाहा ने कहा, मेरे समर्थकों ने पोस्टरों के लिए आदेश दिया था. वे पार्टी कार्यालय और पटना में अन्य स्थानों पर सुबह के समय आ गए. मैं पोस्टर लगाने से पहले उन्हें नहीं देख पा रहा था. फिर भी, मैं मानता हूं कि यह एक त्रुटि थी. मैं पार्टी की ओर से कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हूं. यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता का बड़ा दावा, कहा- सचिन पायलट BJP में जल्द होंगे शामिल, कांग्रेस ने बयान का किया विरोध
तीनों नेता पार्टी में बहुत मजबूत हैं. ललन सिंह और कुशवाहा एक तरफ हैं. वे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी.पी सिंह के खुद केंद्रीय मंत्रालय की बर्थ लेने के फैसले से खुश नहीं थे. हाल ही में दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद, ललन सिंह ने 6 अगस्त को पटना लौटने पर अपनी ताकत दिखाई, उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.
आरसीपी सिंह और उनके समर्थक, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को उनके पटना आने पर नीतीश कुमार के सामने भी इसी तरह की ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे.