जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) का कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने ने पायलट के बारे में कहा कि पायलट अच्छे नेता हैं. मेरा ऐसा मानना है कि वे भी भविष्य में जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. अब्दुल्लाकुट्टी जयपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की आयोजित बैठक में रविवार को शामिल होने के लिये यहां पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता के बारे में यह बयान दिया है.
बीजेपी नेता अब्दुल्लाकुट्टी से पहले हाल के दिनों में बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने भी सचिन पायलट के बारे में दावा किया था कि वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि पायलट ने रीता बहुगुणा जोशी के इस बयान को गलत बताया था. यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होते ही मिला राज्यसभा का रिटर्न गिफ्ट, जानिये किस राज्य से भाजपा ने किसे दी उम्मीदवारी
अब्दुल्लाकुट्टी के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं ने आलोचना की है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष आबिद कागजी (Abid Kagzi) ने मीडिया से बातचती में अब्दुल्लाकुट्टी के इस बयान को लोगों को गुमराह करने वाला बताया है
बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तब लगी थीं, जब पिछले साल उनके नेतृत्व में कुछ विधायकों ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए थे. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन पायलट ने अपने बयान में कहा कि वे कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उनके बीजेपी में नहीं शामिल होने के बाद सीएम अशोक गहलोत की कुर्सी बच सकी