
जयपुर: देश के कई हिस्सों में इन दिनों हो रहे भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से चुंधी गणेश मंदिर (Chundhi Ganesh Mandir) का आधा हिस्सा पानी में डूब गया है.
चुंधी गणेश मंदिर के बारे में बात करें तो यह मंदिर 14 सौ वर्ष से भी जयादा पुराना है. बताया जाता है कि इस मंदिर की जगह पर चंवद ऋषि ने 500 वर्ष तक तप किया था इसलिए इस स्थान का नाम चुंधी पड़ गया है. यह मंदिर बरसाती नदी के बीचों-बीच बना हुआ है जिसके चलते बारिश में यहां मंदिर परिसर में पूरी तरह पानी भर जाता है. ये बरसाती पानी मूर्ति को छूकर ही निकलता है.
Rajasthan: Water gushes into the Chundhi Ganesh Mandir in Jaisalmer, following incessant rainfall in the region. pic.twitter.com/u9QwqGJ7Eb
— ANI (@ANI) August 31, 2020
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, सिक्किम और उत्तरी कोंकण में भी भारी से बहुत भारी हो सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ इलाकों में आज आंधी तूफान की भी आशंका है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों के अनेक स्थानों और पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है.