राजस्थान: बीएसपी नेता रामजी गौतम को कार्यकताओं ने जूते की माला पहनाकर गधे पर घुमाया, मुंह पर पोती कालिख
बीएसपी कार्यकर्ता (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के नेशनल कोर्डिनेटर (National Coordinators) रामजी गौतम पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर कालिख पोतने के बाद जूतों की माला पहनाकर गधे पर बैठकर गुमाय है. दरअसल बीएसपी के नेता रामजी गौतम और सीताराम राजस्थान पहुंचे हुए थे. जहां मंलगवार को इन नेताओं से नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ काम करने को लेकर उनके बीच पहले कहा सुनी हुई. जिसके बाद लोगों ने गौतम और सीताराम के मुंह पर कालिख पोतकर गधे पर बैठकर लोगों के बीच घुमाया. इस पूरे घटना का किसी ने मोबाइल से एक वीडियो बना लिया. जो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीएसपी नेशनल कोर्डिनेटर रामजी गौतम पर कालिख पोतने को लेकर एएनआई की तरफ से एक ट्विट किया है. जिस ट्विट में देखा जा रहा है कि कुल लोग जमा हैं और आदमी के मुंह पर कालिख पोतने के बाद उसे जूतों के हार पहनकर गधे पर बैठा रहे हैं. यह भी पढ़े: अलवर गैंगरेप: मायावती की कांग्रेस को चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में ले सकती हूं फैसला

बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसपी के 6 विधायक उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा, नदबई से जोगिंदर अवाना,नगर से वाजिब अली, किशनगढ़ बास से दीपचंद खेरिया, तिजारा से संदीप यादव, करौली से लाखन सिंह बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हो गये थे. जिसको मायावती कांग्रेस से नाराज चल रही हैं