कोरोना वायरस का प्रकोप: राजस्थान में COVID-19 के मरीजों की संख्या हुई 93, नए मामले बढ़ने पर सरकार हुई सतर्क
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits-ANI Twitter)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर रोज इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में फिलहाल लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसमें महाराष्ट्र और केरल सबसे अधिक है. वहीं राजस्थान में कोरोना के प्रकोप में अब तक 93 लोग आ चुके हैं. 4 नए  लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया. इससे पहले 7 लोगों का पॉजिटिव आया था. ये 7 लोग ईरान से भारत लौटे थे. इस बात की पुष्टि राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है. इनमें से एक व्यक्ति अजमेर का, एक डूंगरपुर का, एक झुंझुनू का और एक व्यक्ति जयपुर का है. कोरोना वायरस पर विराम लगाने के लिए राज्य सरकार भरसक कोशिश कर रही है.

अगर अन्य राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में मंगलवार को पांच नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 225 हो गई है. वहीं सोमवार तक गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 69 पॉजिटिव मामलों और छह मौत हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के कुल 97 रोगी सामने आ चुके हैं. इनमें से 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि इससे कोरोना के प्रकोप पर कंट्रोल होगा. कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है.पूरे विश्व में अब तक 35 हजार लोगों की जाने जा चुकी है तो 7 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है. कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका,ईरान और इटली में देखने को मिल रहा है.