
श्योपुर, मध्य प्रदेश: लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते है. कभी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते है तो कभी ट्रेन के बंद फाटक से निकलने की कोशिश करते है. अब मध्य प्रदेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया. जिसको देखकर लोग हैरान हो गए है.श्योपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसने आम जनता की मजबूरी और प्रशासन की लापरवाही दोनों को उजागर कर दिया है. इसमें दर्जनों लोग अपनी मोटरसाइकिलें लेकर चंबल नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर चलते हुए दिख रहे हैं. यह नजारा न केवल खतरनाक है बल्कि कानून और सुरक्षा के सभी मानकों को धता बताता है. बताया जा रहा है की ये रेलवे की नैरोगेज लाइन है और लोग बिना डरे आराम से अपनी बाइक पुल पर बने ट्रैक से लेकर जा रहे है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @KhabarPradhan नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्तार; सुरक्षा को लेकर करीब 15 ट्रेनें डायवर्ट
बाइक सवारों ने रेलवे ट्रैक को बना दिया रोड
श्योपुर रेलवे ट्रैक बनी सड़क, जान जोखिम में डालकर बाइक निकालते नजर आए लोग #mpnews #sheopur #railwaytrack #viralshorts #trending #update #latestnews #treanding #viralreeĺs #mpnews #latestnews #viralnews #treandingreels #viralvideo #khabarpradhan pic.twitter.com/1GKAsZcrSu
— Khabar Pradhan (@KhabarPradhan) July 1, 2025
सड़क की दुर्दशा ने बनाया रेल पटरी को रास्ता
यह घटना श्योपुर-माधोपुर मार्ग पर सलापुरा पुल के आसपास की बताई जा रही है, जहां सड़कों की हालत इतनी खराब है कि स्थानीय लोगों को किसी अन्य विकल्प की तलाश करनी पड़ी.मजबूर होकर लोग रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल आवागमन के लिए कर रहे हैं, जो किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकता है.
पटरियों पर चलना बना रोज़ का रास्ता
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क की हालत लंबे समय से खराब है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया. यही कारण है कि लोगों को रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए रेलवे पुल को ही रास्ता बनाना पड़ रहा है.। हालांकि यह रास्ता असुरक्षित और प्रतिबंधित है, फिर भी कोई चारा नहीं बचा.
ट्रेन आती तो हो सकता था बड़ा हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों बाइकें एक के पीछे एक पटरी पर चल रही है. अगर उस समय कोई ट्रेन आ जाती, तो बड़ा हादसा टलना मुश्किल होता.सौभाग्य से इस बार हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह भविष्य में किसी बड़ी त्रासदी की चेतावनी जरूर है.