VIDEO: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्तार; सुरक्षा को लेकर करीब 15 ट्रेनें डायवर्ट
(Photo Credits Twitter)

Telangana Woman Drives Car On Railway Track: तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश की एक 34 वर्षीय महिला ने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर एक्सप्रेसवे की तरह दौड़ा दिया. यह घटना शंकरपल्ली के पास की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. महिला की इस हरकत के चलते रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और करीब 15 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा, जिनमें बेंगलुरु-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है.

वीडियो में कैद हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

वीडियो फुटेज में देखा गया कि महिला अपनी Kia Sonet कार को सीधे रेलवे ट्रैक पर काफी दूरी तक दौड़ाती रही। एक अन्य वीडियो में स्थानीय लोग, रेलवे स्टाफ और पुलिसकर्मी महिला को कार से बाहर निकालने की कोशिश करते दिखे. काफी मशक्कत के बाद जब उसे बाहर निकाला गया और हाथ बांधे गए, तो वह जोर-जोर से हिंदी में चिल्ला रही थी: "मेरे हाथ खोलो!" चश्मदीदों के अनुसार, महिला बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही थी और उसे रोकने के बाद कई लोगों की मदद से उसे कर से बाहर निकाल गया है. लोगों की माने तो महिला शराब के नशे में धूत थी. यह भी पढ़े: Viral Video: रेलवे ट्रैक पर सो गया शराबी, लोको पायलट ने ट्रेन रोककर पीटते हुए हटाया, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का वीडियो आया सामने

तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार

रेलवे पुलिस की प्रतिक्रिया

रेलवे पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला का व्यवहार काफी आक्रामक था और वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रही थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थी और मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. पुलिस ने उसकी कार से ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद किए हैं।

आत्महत्या की आशंका

पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं महिला आत्महत्या की कोशिश तो नहीं कर रही थी और उसे हत्या का रूप देने की योजना तो नहीं थी. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.