पटना, 10 सितंबर : अमेरिका की यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में चीन की तारीफ की. राहुल ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग के मामले में चीन भारत से आगे है. वहां बेरोजगारी नहीं है, जबकि भारत बेरोजगारी से जूझ रहा है. राहुल गांधी के इस बयान पर मंगलवार को को जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी.
आईएएनएस से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लोग विदेश जाकर देश की आंतरिक नीतियों पर बात कर रहे हैं. राजनीति का यह तरीका दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और चिंताजनक है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, "उनकी पार्टी ने लंबे समय तक देश पर राज किया, देश की जो हालत है, वह उनकी ही देन है. आखिर वह किसे दोषी मान रहे हैं?" यह भी पढ़ें : न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर ‘ओटीटी’ के नियमन के लिए स्वायत्त संस्था के गठन का अनुरोध
नीरज कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. जातिगत सर्वे की रिपोर्ट वहां आज तक क्यों जारी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जातिगत सर्वे कराकर राजनीति में मिसाल पेश की है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह 99 के जाल में फंस गए हैं. लेकिन देश की नीतियों के बारे में कुछ भी बोलकर लोगों को भ्रमित न करें.
वहीं, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारत के संबंध में दिए बयान पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “राहुल गांधी ने कभी-भी भारत का अपमान नहीं किया है, ना ही कर सकते हैं, और ना ही कभी करेंगे. यह हमारा वादा है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, उसे बहाना चाहिए.