मध्यप्रदेश: राहुल गांधी की रैली से पहले लगा पोस्टर, बने राम भक्त, कमलनाथ को बताया 'हनुमान भक्‍त'
रैली से पहला लगा पोस्टर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

लोकसभा चुनाव 2019 के आने में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे सियासी गलियारों में राजनीति की रोटियां सेंकने की कवायद शुरू हो गई है. कांग्रेस हो या बीजेपी कोई किसी से कम नहीं के विचारों को लेकर मैदान में कूद गईं है. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी को मजबूत और फिर से सत्ता में लाने के लिए लगातार रैली कर रहे हैं. इसी के साथ अब पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 8 फरवरी को प्रस्‍तावित मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) दौर पर जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए होर्डिग में उन्हें 'रामभक्‍त' (Ram bhakt)  बताया गया है और कमलनाथ को 'हनुमान (CM Kamal Nath) और गो भक्‍त' बताया गया है.

बता दें कि राजधानी के जम्बूरी मैदान में कांग्रेस ने शुक्रवार को किसानों की रैली आयोजित की है. रैली में हिस्सा लेने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आ रहे . वह यहां किसानों से संवाद करने के साथ उन्हें संबोधित भी करेंगे. राहुल के स्वागत में राजधानी के कई हिस्सों में होर्डिग और पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर केबाहर लगा एक होर्डिग खासा चर्चा में है. जिसे पता चलता है कि अब कांग्रेस भी राम मंदिर मुद्दे को भुनाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:- मिशन 2019: प्रियंका गांधी की एंट्री से कांग्रेस नहीं बीजेपी को होगा ज्यादा फायदा, सपा-बसपा का बिगड़ेगा खेल

गौरतलब हो कि राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल को शिव और रामभक्त बताने वाले पेास्टर और होर्डिंग लगाए गए थे. इससे पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाने पोस्टर लगाए गए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने इस पोस्टर से कन्नी काट ली थी.