मिशन 2019: प्रियंका गांधी की एंट्री से कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को होगा फायदा, सपा-बसपा का बिगड़ेगा खेल
प्रियंका गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में अब 100 दिन भी नहीं बचे है. चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की तैयारियों में लगे है. इस बीच कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पदभार संभालने के बाद से उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान में जोर-शोर के साथ जुटी हुई है. खबर है कि प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ में रोड शो करेंगी. साथ ही प्रियंका आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. प्रियंका आज पहली बार पार्टी की आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेने वाली है.

हाल ही में हुए एक चुनावी सर्वे में चौकानेवाला खुलासा हुआ है. एक ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी के कांग्रेस में शामिल होने से उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस और मजबूत हुई है. इसके कारण लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का वोट शेयर बढेगा. लेकिन इस सर्वे में आगे बताया गया है कि भले ही मोदी के गढ़ में कांग्रेस को पसंद करनेवाले लोग बढ़ेंगे लेकिन सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलेगा.

इंडिया टीवी और सीएनएक्‍स के सर्वे में अनुमान लगाया है कि प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश यानि पूर्वांचल की कमान मिलने से बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है. प्रियंका के राजनीति में एंट्री से पूर्वांचल की 43 सीटों पर बीजेपी और सपा-बसपा में कड़ी टक्कर रहेगी लेकिन पलड़ा बीजेपी का भारी रह सकता है. और अंत में बीजेपी पूर्वांचल में बाजी मार सकती है.

सर्वे में कहा गया है कि प्रियंका के कांग्रेस महासचिव बनने और पूर्वांचल की जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेस का वोट प्रतिशत 21% तक बढ़ सकता है. हालांकि सीटों में कुछ ज्यादा बढ़ोत्‍तरी की उम्मीद कम है. सर्वे के अनुसार वाराणसी में कांग्रेस को 28 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है जो कि पहले 16 प्रतिशत था. बता दें कि 2014 के आम चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को केवल 7.34 प्रतिशत वोट मिले थे.

उधर प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, "प्रियंका का रोल सिर्फ पूर्वी यूपी तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश में होगा." एक इंटरव्यू में राहुल ने प्रियंका के रोल के साथ-साथ अंतरिम बजट और लोकसभा चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "महासचिव होने के नाते प्रियंका गांधी का रोल राष्ट्रीय है, मैंने अभी एक टास्क दिया है, पहला टास्क पूरा होने पर दूसरा टास्क भी दिया जाएगा."