कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. यह लाइन पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) जिले की रहने वालीं आशा रानी और उनके परिवार पर पूरी तरह फिट बैठती है. दरअसल, 61 साल की आशा रानी (Asha Rani) की किस्मत ऐसी चमकी जिसके बारे में शायद ही उन्होंने सोचा हो. मोगा के बाघा पुराना (Baghapurana) के एक कबाड़ व्यापारी (Scrap Dealer) की पत्नी आशा रानी ने 100 रुपये में खरीदे गए एक लॉटरी की टिकट (Lottery Ticket) पर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी में आशा रानी को एक करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार काफी वक्त से लॉटरी की टिकट खरीदता रहा है लेकिन इस बार उनके हाथ बंपर इनाम लगा है. पहला इनाम जीतने की जानकारी लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने आशा रानी को दी थी. लॉटरी के पहले इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपये जीतने की सूचना मिलते ही आशा रानी और उनका परिवार खुशी से झूम उठा. आशा रानी ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं करोड़पति बन जाऊंगी. उन्होंने आगे कहा कि इस इनाम में मिली राशि से उनका परिवार एक नया मकान बनवाएगा. यह भी पढ़ें- Big Ticket Lottery: भारतीय मूल के व्यक्ति ने दुबई में लकी ड्रॉ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का जीता इनाम.
पंजाब सरकार का ट्वीट-
Punjab State Dear 100 Monthly Lottery changed the life of a scrap dealer’s family overnight. Asha Rani, a housewife from Baghapurana, has won the 1st prize of ₹1 crore. pic.twitter.com/nIGciVlo1C
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) March 24, 2021
विजेता परिवार ने बताया कि मकान के अलावा हम इस राशि को बच्चों की उच्च शिक्षा पर खर्च करेंगे. परिवार का कहना है कि एक करोड़ रुपये का इनाम जीतकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वहीं, आशा रानी का कहना है कि मैंने आज तक इतने जीरो एक साथ नहीं देखे. अब इस रकम से मेरे परिवार का भविष्य संवर जाएगा.